चिट्ठाजगत www.hamarivani.com

रविवार, 7 अगस्त 2011

ये दोस्ती हम नहीं ..........!

           बहुत सोचने पर ये घटना याद आई कि ऐसे भी दोस्त होते हैं जिन्हें अपने दोस्त के लिए कुछ भी कर गुज़रने में सोचने की जरूरत नहीं होती      
          विजय बहुत दिनों के बाद अपने कस्बे लौटा था क्योंकि अब उसके पिता या और घर वाले यहाँ पर नहीं रह गए थेबस एक दोस्त था और उसकी माँ थी जिसने अपनी माँ के मरने पर उसे दीपक की तरह ही प्यार दिया थास्टेशन पर लेने के लिए विजय को दीपक ही आया था क्योंकि उसे विजय से मिले हुए बहुत वर्ष बीत गए थेअब दोनों ही रिटायर्ड हो चुके हैंविजय ने ट्रेन से उतरते ही दोनों हाथ फैला दिए गले लगाने के लिए और यह भूल गया कि दीपक का एक हाथ कटे हुए तो वर्षों बीत चुके हैंएक पल में दीपक की कमीज की झूलती हुई आस्तीन ने उसको जमीन कर लेकर खड़ा कर दिया


       बीस साल से पहले की बात है दीपक ट्रेन से गिरा और उसका हाथ काट गयातब छोटी जगह में बहुत अधिक सुविधाएँ नहीं हुआ करती थीं और ही हर आदमी में इतनी जागरूकता थीवह कई महीने अस्पताल में पड़ा रहा और उसका इलाज चलता रहा घाव भरा नहीं रहा था । फिर पता चला कि सेप्टिक हो गया है। तब जाकर डॉक्टर सचेत हुए लेकिन उस कस्बे में वह इंजेक्शन नहीं मिल रहा था बल्कि कहो पास के शहर में भी उपलब्ध नहीं था। उस समय फ़ोन अधिक नहीं होते थे। विजय दूर कहीं चीफ इंजीनियर था , खबर उसके पास ट्रंक कॉल बुक करके भेजी गयी शायद वह वहाँ से कुछ कर सके। बस वही एक आशा बची थी। विजय ने खबर सुनते ही अपने एक मित्र को बम्बई में फ़ोन करके उस इंजेक्शन को हवाई जहाज से भेजने को कहा। जैसे ही उसे इंजेक्शन मिला वह अपनी गाड़ी और एक ड्राइवर लेकर निकल पड़ा। सफर बहुत लम्बा था इसलिए एक ड्राइवर साथ लिया था। १४ घंटे की सफर के बाद विजय दीपक के पास पहुंचा था।

            "डॉक्टर इसको कुछ नहीं होना चाहिए। अगर आप कुछ न कर सकें तो अभी बताएं मैं इसको बाहर ले जाता हूँ।"


         "नहीं, इस इंजेक्शन से हम कंट्रोल कर लेंगे। अगर ये अभी भी न मिलता तो हम नहीं बचा पाते।"
     
        दीपक बेहोशी में जा चुका था। दो दिन बाद वह होश में आया तब खतरे से बाहर घोषित किया गया। होश में आने पर उसने विजय को देखा - 


"अरे तू कब आया।"दो दिन पहले, तू अब ठीक है ?"

"अरे मैं तो तुझे आज ही देख रहा हूँ।"


"तूने इससे पहले आँखें कब खोली थीं।"  विजय उसका हाथ पकड़ कर बैठ गया था।

         विजय को दीपक की पत्नी , बच्चे और माँ ने दिल से दुआएं दी कि अगर उसने इतना न किया होता तो शायद दीपक????????।


ये भी यथार्थ सच है कि मित्र वही है, जो अपनी मित्रता को धन और स्तर से न आंके।

9 टिप्‍पणियां:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
शुभकामनाएँ!

वाणी गीत ने कहा…

मित्र वही है, जो अपनी मित्रता को धन और स्तर से न आंके।
बिलकुल सच !

Anju (Anu) Chaudhary ने कहा…

दोस्त ही दोस्त के काम आता है ....आपने लिखा....और हमने तो ये महसूस किया है ...रेखा दी ....आज भी बहुत से दोस्त ...दोस्ती की मिसाल है

आभार आपका ये लेख सबके साथ साँझा करने के लिए

vandana gupta ने कहा…

यही होती है सच्ची मित्रता।

संजय भास्‍कर ने कहा…

आदरणीय रेखा जी
नमस्कार !
आज भी बहुत से दोस्त ...दोस्ती की मिसाल है
..........दिल को छू लेने वाली प्रस्तुती

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत अच्छी प्रस्तुति ...असली मित्रता ऐसी ही होती है ..

Dr Varsha Singh ने कहा…

फ़्रेंडशिप डे पर अच्छी प्रस्तुति के लिए आभार...

SAJAN.AAWARA ने कहा…

Kuch dost ese hote hain ki lagta hai wo janmo se hmare sath hain....

Jai hind jai bharat

विभूति" ने कहा…

happy friendship...