एक हप्ते बाद जब वापस आई तो सोचा पहले सबको पढ़ लूंगी तब कुछ लिखूंगी लेकिन अभी खोल कर बैठी और कुछ पढ़ा ही था कि खबर मिली कि मेरी लेखन क्षमता को पहचानने वाली मेरी मित्र कम बहन अधिक प्रतिमा श्रीवास्तव हर मध्यम वर्गीय परिवार के संघर्ष से जूझती हुई अभी अभी स्थापित हुई है. नौकरी , घर , बच्चे और पति के बीच सामंजस्य बिठाते हुए सुकून कि सांस ले भी नहीं पाई थी कि वो कुछ इस लड़ाई में ऐसी घायल हुई कि अभी मेरे ऑपरेशन के बाद मुझे देखने आई और आज वही किसी व्याधि के कारण व्हील चेयर पर हॉस्पिटल लायी गयी.
अपने इस दर्द को शब्दों में ढाल दिया और अब चलती हूँ. अब उसके पैरों पर खड़े होने के लिए दुआ करती हूँ. और उसके ठीक होने तक तो वापस आना मुश्किल है. फिर मिलती हूँ. और सबसे कहती हूँ कि उसके लिए दुआ करें.
मंगलवार, 30 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
15 टिप्पणियां:
प्रतिमा जी जल्दी ही पूर्ण रूप से स्वास्थ्य होकर आये हम दुआ करेंगे.
शीघ्र स्वस्थ होने की कामना!
pratima जी के लिए हा, इश्वर से प्रार्थना करते हैं की वे शीघ्र ठीक हो जाएँ.
प्रतिमा जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करेंगे
ईश्वरसे प्रार्थना है की प्रतिमाजी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो .... शुभकामनाये
प्रतिमाजी शीघ्र स्वस्थ हो यही प्रार्थना करते है ईश्वर से |
ईश्वर से प्रार्थना है...प्रतिमा जी शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ हों.
इश्वर से प्रार्थना है की प्रतिमा जी शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ हो.
प्रतिमा जी जल्द स्वस्थ हों ...ईश्वर से प्रार्थना है !
शुभकामनायें ..प्रतिमा जी शीघ्र स्वस्थ हों
मेरी बहन के लिए आपकी दुआएं बहुत बहुमूल्य हैं, आप लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद. उसको रीढ़ कि हड्डी में चोट आई है और अब उसके ऑपरेशन के लिए तैयारी है. बस ये दुआ है कि वह ठीक होकर अपने घर और परिवार को संभाल सके.
शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
बिलकुल बिलकुल रेखा जी,भगवान जल्द ही उन्हें स्वस्थ करेगा और वो बिना व्हील चेयर के सहारे के आपसे मिलेंगी, आप देखिएगा, मेरी ईश्वर से प्रार्थना है
ईश्वर उन्हें जल्द ही ठीक करे.....
aap aur pratimaji ko ishwar atishighr swasth kare
yahi prarthna hai.
एक टिप्पणी भेजें