चिट्ठाजगत www.hamarivani.com

सोमवार, 10 मई 2010

मेरा मदर'स डे!

                              सबको शुभकामनाएं देते देते मेरी छोटी बेटी का ये तोहफा अपनी माँ के लिए  - बोली अरे लिखने वाली मम्मी के लिए कविता ही तो लिखनी पड़ेगी और भले ही ये पांचवे क्लास वाली हो. पर मुझे तो ऐसे ही लिखना आता है, मम्मी प्लीज हंसना नहीं.


सबसे प्यारी जिनकी सूरत,
ममता की है वो एक मूरत,
हमसे करें ढेर सा प्यार,
हम है उन आँखों का संसार
चाहे दिन हो या आधी रात,
दूर करें हर गम की बात,
भूल कर अपना सारा दर्द
गर्मी हों या रातें सर्द,
किसी काम को करें न मना,
ऐसी प्यारी न्यारी   मेरी माँ.
हैप्पी मदर'स  डे !
--सोनू

10 टिप्‍पणियां:

rashmi ravija ने कहा…

अरे वाह..गुणी माँ की गुणी बिटिया ...बहुत प्यारी पंक्तियाँ हैं..दिल की गहराइयों से निकली ..निर्मल,स्वच्छ प्यार में पगी...सोनू को ढेरों आशीर्वाद

बेनामी ने कहा…

waah

ज्योति सिंह ने कहा…

bahut hi pyaari rachna ,har maa ke dil ko chhoone wali ,badhai dhero
maa ek adbhut shabd hai ,isme srishti samayi hui hai .

shikha varshney ने कहा…

waah waah behad khubsurat abhivyakti hai...

ashish ने कहा…

एक वाह, मेरे तरफ से भी सोनू के लिए , माँ को प्यार और सम्मान देने के लिए न विद्वता की जरुरत है ना ही किसी भारी भरकम शब्दों की. जरुरत है तो केवल निश्छल भावनावो की जो की सोनू की प्यारी सी कविता से छलक रहा है.

एक बेहद साधारण पाठक ने कहा…

Nice Post :)



मदर्स डे के शुभ अवसर पर ...... टाइम मशीन से यात्रा करने के लिए.... इस लिंक पर जाएँ :
http://my2010ideas.blogspot.com/2010/05/blog-post.html

फ़िरदौस ख़ान ने कहा…

बहुत ख़ूब...

रश्मि प्रभा... ने कहा…

pyaaree sonu, tumne to maa ko bahut hi pyaar bhara tohfa diya hai, khush raho

अनामिका 'अनु ने कहा…

प्यारे सोनू ..बहुत ही सुन्दर लिखा है ....आपकी माँ को मेरा भी प्रणाम

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

pyari SONU ko shubkamnayen....aur uski mummy ko bhi.......:)