रमेश बार के बाहर साहब का इन्तजार कर रहा था और बार बार घडी भी देख रहा था। सुनीता ने कहा था कि जल्दी आ जाना आठ बजे तक चाँद निकल आएगा तो पूजा तो तभी करेगी न जब वो वहां पहुँच जाएगा। रोज की बात होती तो चाहे जब पहुँच जाये।
सात बजने वाला था , साहब अभी मेम साहब के लिए कुछ खरीदने के लिए कह रहे थे सो बाजार में भी समय लगेगा। साहब को फ़ोन लगाने का साहस तो उसमें न था लेकिन सुनीता की भी चिंता थी उसको।
रमेश गाड़ी से उतर कर बार में गया तो साहब एक मेम साहब के साथ ड्रिंक ले रहे थे। उसके दिमाग में एकदम कौंधा कि मेम साहब भी तो करवा चौथ व्रत होंगी लेकिन वह व्यवधान भी नहीं डाल सकता था। जब बहुत देर होने लगी तो उसने फोन मिलाया --
" साहब आज जल्दी घर पहुँचना होगा आपको भी , करवा चौथ है न। "
" नहीं नहीं कोई जल्दी नहीं। ."
"लेकिन साहब मुझे तो जल्दी पहुँचना होगा। "
"ओह तेरी पत्नी व्रत होगी , तू ही अच्छा है कम से कम इसी बहाने पूजा करवा लेता है अपनी। अच्छा सुन गाड़ी तो घर पर छोड़कर निकल जा, मैं आ जाऊँगा। '
रमेश गाड़ी गैरेज में खड़ी करके चाबी देने के लिए अंदर जाता वैसे ही मेमसाहब सजी धजी आ गयीं - 'रमेश मुझे क्लब ले चलो , करवा चौथ स्पेशल का प्रोग्राम है। "
"मेम साहब मुझे भी घर जाना है , सुनीता मेरी रास्ता देख रही होगी। "
"अच्छा अच्छा तू जा , चाबी मुझे दे मैं खुद चली जाऊँगी। " चाबी लेकर मेम साहब गार्ड से बोली - ' साहब आएं तो कह देना डिनर ले लें मुझे डिनर वहीँ करना है। "
रमेश सोच रहा था कि शायद बड़े लोगों में ऐसा ही होता होगा।
सात बजने वाला था , साहब अभी मेम साहब के लिए कुछ खरीदने के लिए कह रहे थे सो बाजार में भी समय लगेगा। साहब को फ़ोन लगाने का साहस तो उसमें न था लेकिन सुनीता की भी चिंता थी उसको।
रमेश गाड़ी से उतर कर बार में गया तो साहब एक मेम साहब के साथ ड्रिंक ले रहे थे। उसके दिमाग में एकदम कौंधा कि मेम साहब भी तो करवा चौथ व्रत होंगी लेकिन वह व्यवधान भी नहीं डाल सकता था। जब बहुत देर होने लगी तो उसने फोन मिलाया --
" साहब आज जल्दी घर पहुँचना होगा आपको भी , करवा चौथ है न। "
" नहीं नहीं कोई जल्दी नहीं। ."
"लेकिन साहब मुझे तो जल्दी पहुँचना होगा। "
"ओह तेरी पत्नी व्रत होगी , तू ही अच्छा है कम से कम इसी बहाने पूजा करवा लेता है अपनी। अच्छा सुन गाड़ी तो घर पर छोड़कर निकल जा, मैं आ जाऊँगा। '
रमेश गाड़ी गैरेज में खड़ी करके चाबी देने के लिए अंदर जाता वैसे ही मेमसाहब सजी धजी आ गयीं - 'रमेश मुझे क्लब ले चलो , करवा चौथ स्पेशल का प्रोग्राम है। "
"मेम साहब मुझे भी घर जाना है , सुनीता मेरी रास्ता देख रही होगी। "
"अच्छा अच्छा तू जा , चाबी मुझे दे मैं खुद चली जाऊँगी। " चाबी लेकर मेम साहब गार्ड से बोली - ' साहब आएं तो कह देना डिनर ले लें मुझे डिनर वहीँ करना है। "
रमेश सोच रहा था कि शायद बड़े लोगों में ऐसा ही होता होगा।